फूल उगाने वाले किसानों के चेहरे मुरझाये, लॉकडाउन से टूटी काश्तकारों की कमर
हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में कई किसान अपने पॉली हाउस में जरबेरा के फूल का उत्पादन करते हैं। लॉकडाउन के चलते उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। कोरोना महामारी की वजह से कहीं भी शादी समारोह सहित अन्य आयोजन नहीं हो रहे हैं। इसके चलते इन किसानों के फूल अब पॉली हाउस खेतों में ही खराब हो रहे हैं। ऐसे में ज…